(Mahashivratri) महाशिवरात्रि के दिन पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर पहली बार भगवान शिव अपने निराकार स्वरूप यानी शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे. साथ ही इस दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह भी संपन्न हुआ था. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन सच्चे मन से व्रत रखकर पूजा अर्चना करने से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है और सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है. साथ ही परिवार में सुख-शांति और समृद्धि आती है.
